Monday, July 14, 2025
बस्ती

आईटीआई के प्रशिक्षुओं में विधायक अजय सिंह (हरैया )ने वितरित किया टैबलेट

आईटीआई के प्रशिक्षुओं में विधायक ने वितरित किया टैबलेट

अपने रुचि के अनुसार लक्ष्य तैयार करें युवा – अजय सिंह

बस्ती। हरैया विधानसभा के केनौना स्थित विद्या प्रसाद आईटीआई में मंगलवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षुओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया गया।

मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह ने प्रशिक्षुओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव गरीब का बच्चा भी डिजिटल से दूर न हो, इसके लिए टैबलेट, लैपटॉप, मोबाइल फोन मुहैया कराए जा रहे हैं। टैबलेट मिलने के बाद आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।

आप हमेशा अपने कार्य के प्रति जागरूक रहें। कहा कि हमेशा अपनी रुचि के अनुसार लक्ष्य तैयार करके सफलता के लिए अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित हों और सकारात्मक सोचें। आईटीआई के संस्थापक डॉ शिव प्रसाद तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। टैबलेट की सहायता से बहुत सी जानकारियां हासिल करने में मदद मिलेगी।

इस दौरान अवधेश यादव, दीनदयाल, गुरु प्रसाद, प्रवेश वर्मा, रामतौल, राम प्रवेश, शमशाद अहमद, संतोष शर्मा, सूरज शर्मा, उत्कर्ष पाण्डेय, विजय शंकर यादव, वीरेंद्र कुमार, नितेश कुमार, ओम सिंह, शुभम तिवारी, सनी मौर्य, योगेश पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

×