Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

मंडलायुक्त ने की जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक

बस्ती – मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जलजीवन मिशन से संबंधित कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। बैठक में उन्होने मेसर्स मेघा इंजीनियरिंग एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर, मेसर्स वी.एस.ए. इन्फ्रा प्रोजेक्ट, मेसर्स जैक्शन विश्वराज चयनित फर्मो को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करें।

इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। जलजीवन मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत मण्डल में 59 भूमि संबंधी विवादों में निर्देश दिया कि संबंधित विभागीय अधिकारी जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण करायें।

बैठक में उन्होने पाया कि बस्ती मण्डल के अन्तर्गत तीनों जनपदों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फेज-2, 3 एवं फेज 5 को सम्मलित करते हुए तीनों फर्मो द्वारा 5884 राजस्व ग्रामों को पेयजल से आच्छादित करने का चयन किया गया है, जिसके सापेक्ष 2080 नग प्राक्कलन एसएलएसएससी से कार्य पूर्ण, 2195 नग पम्प हाउस के सापेक्ष 2082 नग पम्प हाउस कार्य पूर्ण, 21529 किमी. पाइप लाइन के सापेक्ष 19412 किमी. कार्य पूर्ण, 2061 नग सोलर प्लांट के सापेक्ष 1791 नगर सोलर प्लांट स्थापित करा दिये गये है। 2090 नग शिरोपरि जलाशय के सापेक्ष 2059 कार्य प्रारम्भ एवं 181 नग शिरोपरि जलाशय का कार्य पूर्ण है तथा 28 संचालित है।

बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार ने किया। इसमें सीआरओ संजीव ओझा, अपर जिलाधिकारी जयप्रकश, अधीक्षण अभियन्ता जनार्दन सिंह, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम संजय जायसवाल तथा संबंधित मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

×