सेक्शन मशीन से हो मैला ढोने का काम -धीरेंद्र बाल्मिकी

बस्ती – प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी.एस.अजय) केन्द्रीय सलाहकार समिति भारत सरकार धीरेन्द्र कुमार बाल्मीकि ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की मंशानुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम पायदान पर खड़ें प्रत्येक व्यक्ति को अवश्य मिलें। उक्त बाते सर्किट हाउस सभागार में उन्होने कहा। उन्होने कहा कि सर पर मैला उठाना और ढोना कुप्रथा है, इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने सख्त निर्देश दिया है कि सेक्सन मशीन द्वारा कार्य कराया जाय।
उन्होने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की सेफ्टी टैंक में मृत्यु होती है, तो सुप्रीम कोर्ट के नियमानुसार 30 लाख रूपये देने का प्रावधान है। बैठक में उन्होने पाया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति के 50 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले कुल 27 राजस्व ग्रामों का चयन किया गया है। चयनित 27 राजस्व ग्रामों की वी.डी.पी./डी.पी.आर. के अनुमोदनोंपरान्त निगम मुख्यालय द्वारा 539.99 लाख की धनराशि प्राप्त हुयी है। उन्होने कहा कि शासन द्वारा नामित कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को प्रथम किश्त के रूप में धनराशि रू. 269.995 लाख हस्तान्तरित कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य अभी टेण्डर प्रक्रिया में है। बैठक में समस्त विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

