Wednesday, August 20, 2025
अन्य

जनहित सत्ता टुडे का 8वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

बस्ती। आज रविवार को बस्ती प्रेस क्लब के सभागार में राष्ट्रीय मासिक पत्रिका जनहित सत्ता टुडे का 8वां स्थापना दिवस मनाया गयाम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ०प्र० प्रमुख संघ के उपाध्यक्ष एवं अवधेष प्रताप वर्मा जिला सूचना अधिकारी एवं प्रधानमंत्री जन कल्याण जागरूकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र बहादुर सिंह, विनोद उपाध्यक्ष, उप जिलाधिकारी शत्रुघन पाठक एवं उप जिलाधिकारी, भानपुर आशुतोष तिवारी एवं सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक अभय पाल सिंह समेत अन्य तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही है।

जनहित सत्ता टुडे विगत 8 वर्षों से राष्ट्रीय समाचारों के माध्यम से पत्रिका जिन ऊँचाइयों को छू रहा है वह समाज में अग्रणी पंक्तियों में दिखाई दे रहा है। आज जनहित सत्ता टुडे संघर्षों के साथ निष्ठा और इमानदारी के साथ निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते अत्यधिक लोकप्रियता को हासिल किया।

इसके अलावा जनहित सत्ता टुडे के नियुक्त संवाददाता भी समाज के हर पहलू पर निगाह रखे हुए है। आज उसी कड़ी में जनहित सत्ता टुडे के पत्रिका को कोई भी पत्रकारिता के कीर्तिस्तम्भ नजरअन्दाज नहीं कर सकता,

आने वाले सभी अतिथियों के द्वारा जनहित सत्ता टुडे के परिवार को आभार व्यक्त किये और जनहित सत्ता टुडे के संस्थापक महन्थ गिरजेश दास के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों के स्वागत करने के साथ समाज के हर पहलू पर हम संकल्पबद्ध और समाज में अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार समेत तमाम दबे-कुचले गरीब परिवार के सामाजिक न्याय के लिये तत्पर रहेंगे।

आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे कौमीतंजीन के प्रदेश सचिव अनिल कुमार त्रिपाठी, कृष्ण कुमार चौरसिया, अजीत प्रताप सिंह, शुशील प्रताप सिंह, सुन्दर जायसवाल, शीतला प्रसाद शुक्ला, रामरतन, मो० कलीम, शब्बीर अहमद अमित यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।