सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मना रमा टेक्निकल कॉलेज का वार्षिकोत्सव, चर्चा में रहा बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मना रमा टेक्निकल कॉलेज का वार्षिकोत्सव,चर्चा में रहा बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड
तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में रमा टेक्निकल का योगदान महत्वपूर्ण-महेन्द्रनाथ यादव
बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड रहा चर्चा का विषय , चित्रांश क्लब की भूमिका पर उठे रहे सवाल
बस्ती।(संवाददाता)। रविवार को रमा टेक्निकल कालेज कम्पनी बाग का 21 वाँ वार्षिक समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मुख्य अतिथि सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
विधायक महेन्द्र नाथ यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा किसी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। निर्माण के हर क्षेत्र में तकनीशियनों की जरूरत होती है। सदर विधायक ने बच्चो को आश्वासन दिया की हमारी जहां भी जरूरत होगी हम आपके सहयोग के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि अंकुर वर्मा ने रमा टेक्निकल कॉलेज के डायरेक्टर जी.रहमान को बधाई देते हुए कहा की बस्ती में टेक्निकल शिक्षा देने की ये मात्र एक ऐसी संस्था है जहा आधुनिक तकनीक द्वारा बच्चों को गारन्टी के साथ सिखाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराती है।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में संस्था के महानिदेशक मंतेष कुमार ने छात्र छात्राओं को पूरी निष्ठा, मेहनत व समर्पण के साथ टेक्निकल प्रशिक्षण हासिल कर तकनीकी दक्षता के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी। संस्था के निदेशक जी.रहमान ने कहा की संस्था की स्थापना के बाद कुछ वर्षों के सफर मे ही देश के कई राज्यों में उसका विस्तार हो चुका है हमारी ब्रांच विदेशों में भी कदम रख चुकी है।
विशिष्ट अतिथियों को किया गया सम्मानित
इसी कड़ी में चित्रांश क्लब के सदस्यों और प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय सहित उपस्थित तमाम लोगों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
छात्र और छात्राएं हुई सम्मानित
गायन ,नृत्य और भाषण की विधा से जुड़े तीन प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें नृत्य में क्रमशः प्रथम स्थान पूजा द्वितीय प्रिया सिंह और तीसरा स्थान प्रिया भारती को मिला। गायन में प्रथम स्थान चांद मोहम्मद दूसरा स्थान शालिनी सिंह और तीसरा स्थान प्रिया उपाध्याय को मिला।भाषण में प्रथम स्थान वासियुज्जमा दूसरा स्थान मुहम्मद अतीफ और तीसरा स्थान इंदु यादव को मिला।
बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड रहा छात्रों के बीच चर्चा का विषय
सबसे ज्यादा चर्चा बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड का रहा जिसमें 5 प्रतिभागियों ने भाग लिया। छात्रों से मंच पर ही प्रश्नोत्तर के माध्यम से चयन किया गया जिसमें प्रिया श्रीवास्तव को बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड मिला। जबकि छात्रों का कहना था कि सबसे ज्यादा सवालों का जवाब देने वाले जितेंद्र यादव को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। जबकि मात्र एक प्रश्न के उत्तर देने वाले को बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड दिया गया। नाम न बताने की शर्त पर एक छात्र ने बताया कि पक्षपात हुआ है।और दबाव में अवॉर्ड दिया गया। वही कुछ छात्र चित्रांश क्लब की भूमिका पर भी सवाल खड़ा करते देखे गए।
वही संस्था के डायरेक्टर जी रहमान ने बताया कि ये पुरस्कार मंचाशीन लोगो द्वारा दिया गया है ।
जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क कंप्यूटर
ग्रीन फ्यूचर फाउण्डेशन के प्रबन्धक गजालुर रहमान ने ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद एवं होनहार बच्चों को कम्प्यूटर के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए निशुल्क कम्प्यूटर सेट वितरित किया।

