Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

स्व०अज्जू हिन्दुस्थानी के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बस्ती। हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती के नि० जिलाध्यक्ष श्री शशि भूषण सिंह जी एवं जिला महामंत्री विनय सिंह के नेतृत्व में करमा देवी शिक्षण संस्थान के प्रांगण में परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी स्व० अज्जू हिन्दुस्थानी जी के पूज्य पिता जी, पत्नी एवं बेटे से मुलाकात किए।

मुलाकात के दौरान भावुक हुए और उच्च अधिकारियों को निर्देशित किए कि इस परिवार को सरकार की सारी सुविधाएं मुहैया कराए। इसी बीच संगठन के पदाधिकारियों से वार्तालाप किए।

वार्तालाप के दौरान संगठन से कहा इस परिवार के साथ आप लोग हमेशा बने रहिए, जो समस्या हो हमें सूचित करते रहिए परिवार की पूरी मदत होगी।

स्व०अज्जू भईया के सुपुत्र कान्हा से दुलार करते हुए खाने-पीने का समान देकर आशीर्वाद दिए और कान्हा के जनेऊ (यद्यो पवीत) में आने का आश्वासन दिए।

×