धोखाधड़ी की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने और अवैध टोल प्लाजा समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को दिया ज्ञापन

धोखाधड़ी की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने और अवैध टोल प्लाजा समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को दिया ज्ञापन
बस्ती । समूह बनाकर चमरौहा सियरापार ग्रामसभा की अनेक महिलाओं के साथ लगभग 89 लाख रूपये की हुई धोखाधड़ी के मामले के साथ अनाधिकृत टोल प्लाजा ,ट्रैफिक की सिग्नल व्यवस्था,मुड़घाट गणेशपुर रोड पर ट्रकों से लगाने वाले जाम के निराकरण को लेकर सरदार सेना ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने के बाद प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को सरदार सेना बस्ती सदर विधानसभाध्यक्ष आकाश पटेल, सर्वेश चौधरी सियरापार के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पीड़ित महिलाओं के साथ बुधवार को शास्त्री चौक पर धरना दिया।
धरना देने वालों में आकाश सम्राट, राजा भैया, अभिषेक चौधरी,संदीप निषाद, सुधाकर पटेल, रवि चौधरी प्रधान , अभय पटेल, पुष्कर पटेल, रामसुंदर निषाद, अमरावती, संगीता, अमरजीत चौधरी, रवि निषाद,प्रदीप यादव, मंजीत यादव, किसान पुत्र सुनील पटेल, अखिलेश प्रजापति, अनिरुद्ध चौधरी, कमरे आलम, पूजा, चांदनी, सुमन, गौरव पटेल, पिंकू चौधरी, धर्मेंद्र निषाद, शिव चौधरी, उमेश चौधरी, रामविलास, राजेश यादव, जीत नारायण, किरण, सुनीता, कुसुम, मीरा, बब्बू यादव, रामचरण निषाद, जितेंद्र साहनी, हिमांशु चौधरी, शीला, रीता देवी, अनीता, रागिनी देवी, हरिश्चंद्र चौहान, जगराम चौधरी पूर्व प्रधान, मालती, अंगद गुप्ता, शहजाद आलम, अभिषेक मौर्य आदि शामिल रहे।

