Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

भाकियू ने किया चौधरी चरण सिंह को नमन्ः किसान समस्याओं पर व्यापक चर्चा

भाकियू ने किया चौधरी चरण सिंह को नमन्ः किसान समस्याओं पर व्यापक चर्चा

बस्ती । भारतीय किसान यूनियन द्वारा सोमवार को पूर्वान्चल अध्यक्ष अनूप कुमार चौधरी के संयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया गया। सिंचाई डाक बंगले के परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि देश का किसान सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। इसके लिये एकजुट होकर संघर्ष करते हुये अधिकार हासिल करने होंगे, यही चौधरी चरण सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गोष्ठी को भाकियू के प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल, जयराम वर्मा, शोभाराम ठाकुर, जिलाध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी, गनीराम, विनोद कुमार, त्रिवेनी चौधरी आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने, स्वामीनाथन आयोगी रिपोर्ट लागू किये जाने, जमीन अधिग्रहण में मनमानी आदि सवालों को लेकर संघर्षरत है।

केन्द्र और राज्यों की सरकारें किसानों की मांगों को लगातार अनसुनी कर रही है और अधिकार मांगने पर उन पर पुलिस की लाठियां, आसू गैस के गोले बरसाने के साथ ही उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। यह स्थितियां खतरनाक है। कहा कि हमें चौधरीचरण सिंह से प्रेरणा लेकर किसान आन्दोलनों को तब तक गति देनी होगी जब तक कि समस्ययाओं का समाधान नहीं हो जाता।

कार्यक्रम में राम कलप, आज्ञाराम, ब्रम्हदेव, जगदम्बा प्रसाद, गंगाराम, इमरान अहमद, राम सुरेमन, राजेन्द्र प्रसाद, रामचन्दर सिंह, शेषराम, रमेश चौधरी, पंचराम चौधरी के साथ ही भाकियू के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

×