Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

जिला अस्पताल चौराहा को कब मिलेगी जाम से मुक्ति

जिला अस्पताल चौराहा को कब मिलेगी जाम से मुक्ति

बस्ती । जाम तो बस्ती की पहचान बन गया है। लोगो को रोजाना जाम से दो चार होना पड़ता है। लगभग सभी चौराहे जाम की चपेट में है। सड़कों का चौड़ीकरण भी इस समस्या से छुटकारा दिलाने में समर्थ नहीं । जिसकी मुख्य वजह है कि लोग यातायात नियमों को लेकर जागुरुकता का अभाव और अतिक्रमण ।

अस्पताल चौराहा हो,दक्षिणी दरवाजा हो, रोडवेज का इलाका हो या फिर रौता चौराहा या फिर गांधीनगर (पक्के बाजार), हर जगह हालत खराब हैं। जहां देखिए पटरियों पर ठेला, खोमचे और गुमटी वालो ने कब्जा कर रखा है।

सबसे ज्यादा बुरा हाल तो इस समय बस्ती की लाइफ लाइन कहे जाने वाला अस्पताल चौराहा और रोडवेज चौराहे का है। रोजाना घंटों राहगीरों ,तीमारदारों ,मरीजों, और एम्बुलेंस को जाम का सामना करना पड़ता है।

अस्पताल चौराहा बस्ती की सबसे व्यस्ततम रोड में से एक बस्ती का प्रवेश द्वार माना जाता है। गोरखपुर अयोध्या रूट के रोडवेज बसों के आवागमन इसी मार्ग से कैली मेडिकल कॉलेज ,जिला अस्पताल और दक्षिणी दरवाजा जाने के लिए इस चौराहे से गुजरना होता है।

अतिक्रमण , बिजली के खंभे इस सिंगल लेन रास्ते को और भी संकरा बना देते है। रही सही कसर दुकानों के सामने खड़े वाहन और बेतरतीब चलने वाले ऑटोरिक्शा पूरी कर देते है। शहर के अन्य सड़कों के लिए तो योजनाएं है मालवीय रोड का मरम्मत और चौड़ीकरण हो रहा है। बड़ेबन कंपनीबाग की सड़क का भी चौड़ीकरण हो रहा हैं लेकिन ये चौराहा जैसे योजनाओं से अछूता रह जाता है। यहां अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर पालिका और बीडीए दोनों मौन है।

मौके पर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड तो तैनात है लेकिन इस जाम के सामने वो भी अपने को बेबस पाते है। यदि आप किसी काम से इधर निकलते है तो आप पर्याप्त समय लेकर ही निकले।

चौराहा निवासी और दुकानदार बताते है कि रास्ता संकरा है ऊपर बिजली के खंभे बिल्कुल सड़क पर लगे है जिनको हटाने से जाम को समस्या में कुछ राहत मिल सकती है। साथ ही सड़क का चौड़ीकरण बहुत आवश्यक हैं। पार्किंग की व्यवस्था न होने से लोग वाहन को सड़क पर ही खड़ा करते है ये भी जाम की बड़ी वजह है।

हालांकि नगरपालिका की माने तो जल्द ही सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा। उसके लिए प्रस्ताव बन रहा है वहीं रास्ते में लगे बिजली के पोल को भी हटाने की तैयारी है जैसे ही प्रस्ताव मंजूर होगा इस समस्या को प्रमुखता से निपटाया जाएगा।

×