Saturday, August 16, 2025
बस्तीबस्ती मंडलसंतकबीरनगर

24 घंटे जनता की सेवा में समर्पित है पटेल हॉस्पिटल – श्यामलाल चौधरी

पटेल हॉस्पिटल भुजैनी ने दी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं

24 घंटे जनता की सेवा में समर्पित है पटेल हॉस्पिटल – श्यामलाल चौधरी

संतकबीरनगर । बस्ती मंडल के संतकबीरनगर जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग के भुजैनी में स्थित पटेल हॉस्पिटल जनता की सेवा में 24 घंटे समर्पित रहने वाला हॉस्पिटल है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पटेल हॉस्पिटल न्यूनतम शुल्क में क्षेत्रवासियों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करता है।

हॉस्पिटल प्रबंधक श्यामलाल चौधरी ने बताया कि हमारा प्रयत्न जनता को सभी स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराना है जिनके लिए हमारे क्षेत्र के लोगो को बाहर जाना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि उनके हॉस्पिटल में अत्याधुनिक डायलासिस मशीन से डायलासिस की सुविधा है।इसके अतिरिक्त एसी प्राइवेट वी जनरल वार्ड,nicu,icu,डिजिटल एक्सरे सुविधा, आधुनिक लैब, आधुनिक मशीन से ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए 2025 के मंगलमय और स्वस्थ जीवन की कामना की।