Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

एक बार फिर बस्ती में बीआरपी चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल ,जिलाधिकारी से ही शिकायत

एक बार फिर बस्ती में बीआरपी चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल ,जिलाधिकारी से ही शिकायत 

बस्ती। बस्ती जनपद में बीआरपी पद हेतु चयन प्रक्रिया का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछली बार चयन प्रक्रिया में हुई धाधली को लेकर शिकायतो की जांच करने पर 16 लोग दोषी पाए गए थे। उसके बाद भी नई चयन प्रक्रिया में पुनः उन्हीं गलतियों को दोहराते हुए दोषियों का चयन करने का आरोप चयन समिति के सचिव पर लगाया गया है।

शिकायत कर्ता रामनिवास गिरी पुत्र संतराज, रामबहोर पुत्र पुत्र बृजलाल, ध्रुवचंद्र उपाध्याय पुत्र रामसोहरत उपाध्याय, राजेंद्र प्रताप वर्मा पुत्र राम तेज वर्मा के द्वारा जिलाधिकारी बस्ती दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि चयन समिति द्वारा सही जवाब देने वाले आवेदकों का चयन न करके अपने मन माफिक लोगो का चयन कर लिया गया है।जिसमें पिछली बार जांच में दोषी पाए गए लोगों का चयन दुबारा से कर लिया गया।

इस विषय की शिकायत करते हुए शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी से जिलाविकास अधिकारी की भूमिका का भी जांच करवाने की मांग की है।

×