सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ , पुलिस की छापेमारी में 9 महिला 6 पुरुष गिरफ्तार

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ , पुलिस की छापेमारी में
9 महिला 6 पुरुष गिरफ्तार
बस्ती टोल प्लाजा के निकट स्थित घर से हो रहा था रैकेट का संचालन
संचालक सहित घर का मालिक गिरफ्तार
बस्ती (मार्तण्ड संवाददाता)। बस्ती के मडवानगर टोल प्लाजा के निकट स्थित एक घर में आज बस्ती पुलिस अधीक्षक नेतृत्व छापामारी के दौरान दर्जन भर से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर से मिली देह व्यापार की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी।
कार्यवाही में 9 महिलाएं और 6 पुरुष गिरफ्तार उस घर से रंगरलिया मनाते हुए गिरफ्तार किए गए। हाईटेक तरीके से चलाए जा रहे इस अड्डे पर सारी गतिविधियों पर कैमरे से के माध्यम से संचालक द्वारा नजर रखी जाती थी।
आपको बताते चले कि एक बार पहले भी इस घर पर छापेमारी हुई लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया था । घर में ताला लगाकर संचालक सहित सभी फरार हो गए थे । लेकिन मुखबिर से मिली सूचना के सावधानी और सफलतापूर्वक हुई छापेमारी में घर के मालिक सहित संचालक भी पकड़ गए।

