Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

पैडा खरहरा में होगा बाला जी के भव्य मंदिर का निर्माण

पैडा खरहरा में होगा बाला जी के भव्य मंदिर का निर्माण

बस्ती । साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के पैडा खरहरा गांव में बाला जी के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जायेगा।

पैड़ा वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध गोविन्द महाराज ने भक्तों के बीच बताया कि बाला जी के भव्य मंदिर की रूप रेखा पर विचार अंतिम चरण में है। हरि इच्छा से यहां भव्य मंदिर भक्तों और जन सहयोग से आकार लेगा।

रविवार को हजारों की संख्या में आस्थावान भक्त उपस्थित रहे। बाबा श्रद्धालुओं के असाध्य रोगांें का भी उपचार करते हैं और दूर-दूर से रोगी और भक्त उनके दरबार में हाजिरी लगाते हैं।

भक्तों का दावा है कि उनके रोग दूर हो रहे हैं। मुख्य रूप से आकाश आर्य, प्रभु दयाल, स्नेह पाण्डेय, मनमोहन त्रिपाठी, दीपक, राज, प्रदीप यादव, सुनील चौधरी, राहुल पाण्डेय, शनि आर्य, सन्तोष एडवोकेट, प्रिन्स सिंहानिया, विक्की के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

×