Monday, September 15, 2025
बस्ती

दिव्यांश मेडिकल ने लगाया निःशुल्क मेडिकल कैंप 

दिव्यांश मेडिकल ने लगाया निःशुल्क मेडिकल कैंप 

बस्ती। पवित्र श्रवण मास में जनपद स्थित भगवान भद्रेश्वरनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों का जत्था सोमवार से ही मंदिर पहुंचने लगा है।

इस अवसर पर दिव्यांश मेडिकल द्वारा अटल प्रेक्षागृह के पीछे वाले गेट पर अमहट रोड पर निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया।

जिसमें तीर्थयात्रियों को आवश्यक प्राथमिक उपचार जैसे कटना,चोट लगना,दर्द,बुखार आदि से संबंधित उपचार किए गए। ज्यादातर मरीज पैर में सड़क पर चलने कटने के आए। जिनको निःशुल्क मरहम पट्टी आदि उपलब्ध कराया गया।

कैंप में मुख्य रूप से डॉ सुधाकर पांडे राज मंगल पांडे धीरेंद्र आलोक हामिद राज जायसवाल सूर्य सिंह रागिनी वर्मा आरती अश्वनी वर्मा आदि मौजूद रहे।