Thursday, August 14, 2025
अन्य

पिता के मौत मामले में बेटे ने डीएम से किया उच्च स्तरीय जांच की मांग

पिता के मौत मामले में बेटे ने डीएम से किया उच्च स्तरीय जांच की मांग

जांच अधिकारियों पर डाक्टर को बचाने का आरोप

बस्ती । नगर थाना क्षेत्र के मरहा निवासी पल्टूराम का ओमवीर हास्पिटल में डाक्टरों की लापरवाही से मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को पल्टूराम के पुत्र वीरेन्द्र प्रताप ने जिलाधिकारी को पत्र देकर पिता के मौत मामले की मजिस्टेªटी जांच कराये जाने की मांग किया।

डीएम को दिये पत्र में वीरेन्द्र प्रताप ने कहा है कि ढंग से इलाज न होने के कारण उनके पिता पल्टूराम की ओमबीर हास्पिटल कैली रोड में गत 18 जुलाई को मौत हो गई। अधिकारियों को पत्र देने के बावजूद अभी तक ओमबीर हास्पिटल और डा. नवीन चौधरी जो महामाया मेडिकल कालेज अम्बेडकरनगर में सरकारी सेवा में भी कार्यरत हैं के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जांच टीम द्वारा डा. नवीन चौधरी और उनकी पत्नी डा. अर्चना चौधरी बचाने का प्रयास किया जा रहा है। एसीएमओ डा. अशोक कुमार चौधरी और उनकी टीम ओमबीर हास्पिटल और डा. नवीन चौधरी को बचाने में लगे हुये हैं। उन्हें इस जांच पर भरोसा नहीं है। दोषियों को कड़ा दण्ड मिले इसके लिये नये सिरे से उच्च स्तरीय टीम गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाय।