Thursday, August 14, 2025
अन्य

राजकीय कन्या इण्टर कालेज में हर घर तिरंगा के अंतर्गत तिरंगा महोत्सव का आयोजन

बस्ती 12 अगस्त 2025 । राजकीय कन्या इण्टर कालेज में हर घर तिरंगा के अंतर्गत तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विवेकानन्द मिश्र के आगमन पर उनका स्वागत किया गया और सभी अतिथियों द्वारा देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन व श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

जनपद के विभिन्न विद्यालयों जैसे राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, पाण्डेय गर्ल्स इण्टर कालेज और जी0आर0एस0 सक्सेरिया इण्टर कालेज के छात्र व छात्राओं द्वारा लोक नृत्य व देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए, विशेषकर छात्र रवि द्वारा अग्निकलश को सर पर रख कर अद्भुत लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के कलाकार फैसल एवं अमरेश पाण्डेय व उनके सहयोगियों ने देशभक्ति के गीतो से सभी श्रोताओ को भाव विभोर किया।

कार्यक्रम में मुख्य/विशिष्ट अतिथियों द्वारा जनपद के विभिन्न विभागो के अधिकारियों को झंडो का वितरण किया गया, जिससे वे अधिक से अधिक लोगो तक उन्हे पहुंचा सके एवं हर घर तिरंगा का उद्देश्य सार्थक हो सके।

जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को देश की आजादी के नायको से प्रेरणा लेने हेतु अभिप्रेरित किया एवं विनोबा भावे के एक प्रसंग को स्मारित किया, जिससे सीख मिलती है कि जब मनुष्य को मनुष्य से जोड़ा जाएगा, तो देश स्वतः ही जुड़ जाएगा इसलिए देश की अखण्डता को अक्षुण्य रखने के लिए राष्ट्र की एकता अति महत्वपूर्ण है।

अंत में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उनके देशभक्ति के जज्बे की सराहना की एवं यह भी अपेक्षा की कि सभी छात्र व छात्राएं अपने घरों के सभी सदस्यों को हर घर तिरंगा की भावना से जोड़ेगे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती मानवी सिंह ने किया। कार्यक्रम मेें परियोजना निदेशक राजेश कुमार जायसवाल, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ल, भूमि संरक्षण अधिकारी राजमंगल चौधरी, खण्ड विकास अधिकारी विक्रमजोत अवध प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बस्ती सदर शिवमणि, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार कुशवाहा, जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, प्रधानाचार्य रा0क0इं0कालेज श्रीमती अपर्णा भारद्वाज उपस्थित रहे।