Saturday, August 23, 2025
बस्ती

राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में शैक्षणिक गुणवत्ता पहली प्राथमिकता- शिखा चतुर्वेदी

शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में बनाया संवाद

राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में शैक्षणिक गुणवत्ता पहली प्राथमिकता- शिखा चतुर्वेदी

बस्ती। शनिवार को राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रबन्ध निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि एकेडमी में शैक्षणिक गुणवत्ता प्राथमिकता है। शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में जो सुझाव आये हैं उनका त्वरित निस्तारण कराया जायेगा।

अभिभावकों ने सम्मेलन में रचनात्मक सुझाव के साथ ही खामियों पर भी ध्यान दिलाया। कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने अभिभावकों से शिक्षा के सम्बन्ध में उनके अनुभवों को साझा किया।

प्रधानाचार्य सानू एन्टोनी ने कहा कि परस्पर संवाद से नये द्वार खुलते हैं। शिक्षक, अभिभावक और एकेडमी सबकी यही प्राथमिकता है कि छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा उपलब्ध हो। इस दिशा में निरन्तर गुणात्मक सुधार जारी है।

शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में प्ले वे कक्षा 10 तक के छात्रों का यूनिट टेस्ट की कापियां अभिभावको को दिखायी गई। अच्छे परिणाम से अभिभावक संतुष्ट रहे।

शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में अमित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, जीत यदुवंश, शिवांस उपाध्याय, पुनीता त्रिपाठी, इशिका श्रीवास्तव शिक्षा, प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी,नीलम श्रीवास्तव निशु उपाध्याय, अर्चना पटेल, श्वेता त्रिपाठी, सुस्मिता मन्ना, गोपाल, किरन सिबस्टन, हर्षिका शुक्ला, निशा वेदिका रीतिका, खदीजा, शाहनाज, अर्चना द्विवेदी, अनुराधा, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम, शालिनी, संगीता, मनीषा गुप्ता, नलिन, वैभव पांडेय, अमित मिश्रा, सौरभ पांडेय, माया शुक्ला, श्रद्धा पाण्डेय, तहजीब मिर्जा जरीन ज्वेल, गोपाल सिंह, मनीष मिश्रा, रामस्वरूप यादव अखिलेश, मोहम्मद अजीम, अरुण बहादुर श्रीवास्तव, प्रवीण मिश्रा, राम निरंजन गुप्ता आदि ने योगदान दिया।