Saturday, August 23, 2025
बस्ती

एक राष्ट्र एक चुनाव के पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत

एक राष्ट्र एक चुनाव के पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत

वन नेशन वन इलेक्शन के लिये जागरूकता का निर्णय

बस्ती । शनिवार को एक राष्ट्र एक चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक भूपेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में एक बैठक भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक पाण्डेय के पुराना डाकखाना के निकट स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन के संदेश से लोगों को जोड़ने, गांव-गांव संदेश ले जाने, छात्रों, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में जन जागरूकता किये जाने पर विचार किया गया। भूपेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तैयारियां चल रही है। अति शीघ्र उसके तिथि की घोषणा की जायेगी।

बैठक से पूर्व एक राष्ट्र एक चुनाव के जिला संयोजक एवं शिवहर्ष किसान पी.जी. कालेज छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष सचिन सिंह, जिला सह संयोजक ए.पी.एन. पी.जी. कालेज छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अभिष पाण्डेय सोनू का फूल मालाओं के साथ उपस्थित लोगों ने स्वागत किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि वन नेशन वन इलेक्शन हेतु जागरूकता के लिये चरणबद्ध ढंग से अभियान जारी रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से छात्र नेता नरेन्द्र सिंह, आलोक पाण्डेय, जीवन पाण्डेय, दिनेश प्रताप सिंह श्रीनेत्र, अभिनव उपाध्याय, रिंकू सिंह , अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे।