Saturday, August 23, 2025
बस्ती

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 100 मरीजों का उपचार

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 100 मरीजों का उपचार

बस्ती। भारत पेट्रोलियम द्वारा एस.जे.एस. फिलिंग स्टेशन दुबखरा द्वारा सब्जी मण्डी के निकट निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि उपलब्ध करायी गई।

फिलिंग स्टेशन के प्रोपराइटर सचिन सिंह ने बताया कि उदया हास्पिटल के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने 100 मरीजों का उपचार किया गया। इसी कड़ी में पचपेडिया स्थित आर्थिक संकट से गुजर रहे एक परिवार को खाद्यान्न और आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई।

सचिन सिंह ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

शिविर को सम्पन्न कराने में उदया हास्पिटल के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही करून सिंह, महेश सिंह, विकास सिंह, अजय यादव, विनोद निषाद, लाल बहादुर यादव आदि ने योगदान दिया।