बेबी केयर सेन्टर, गडगोडिया और डॉक्टर आफताब खान के विरुद्ध सीएमओ को दी शिकायत,जांच की मांग

बेबी केयर सेन्टर, गडगोडिया और डॉक्टर आफताब खान के विरुद्ध जांच की मांग,
मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया पत्र, कमेटी करेगी जांच
चिकित्सालय में शिशु की मृत्यु के प्रकरण में लापरवाही के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिया गया शिकायतपत्र
बस्ती(मार्तण्ड प्रभात )।बस्ती जनपद के बेबी केयर सेंटर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 8 सितंबर सोमवार को पीड़ित शैलेंद्र उपाध्याय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र देकर हॉस्पिटल और उसके संचालक डॉक्टर आफताब खान पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि 28 अगस्त को प्रार्थी के छोटे भाई की पत्नी श्रीमती सीमा उपाध्याय का प्रसव रेडियन्ट हॉस्पिटल, टी.बी. हॉस्पिटल गेट, बस्ती में ऑपरेशन द्वारा कराया गया। प्रसव के समय शिशु पूर्णतः स्वस्थ्य था, परन्तु बाद में चिकित्सकों ने अतिरिक्त सुविधा के लिए बच्चों को गड़गोडीया मोहल्ला स्थित बेबी केयर सेंटर में भेज दिया जहां के डॉक्टर आफताब के देखरेख बच्चे को भर्ती किया गया। जहां 24 घंटे में बच्चों को स्वस्थ कर देने की बात कही गई थी।
शैलेंद्र के अनुसार बेबी केयर सेंटर पर इलाज के दौरान पीड़ित को लगातार गुमराह किया जाता रहा और बच्चे के स्वास्थ्य से संबंधित सही जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई। अचानक दो दिन बाद डॉक्टर ने बच्चे को गोरखपुर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां रास्ते में परिजनों को बच्चों की मृत्यु होने की जानकारी हुई।
इस संबंध में शैलेंद्र ने 28 अगस्त को ही जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी जिस पर समुचित कार्यवाही न होने से सोमवार को शैलेंद्र ने सीएमओ को शिकायत पत्र दे कर मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है।
उक्त मामले में सीएमओ ने प्रार्थी को आश्वासन दिया है आश्वासन देते हुए टीम गठित कर जांच करने का आश्वासन दिया है।

