पितृपक्ष में मुख्यमंत्री द्वारा निजी स्कूल के भवन का शिलान्यास अनुचित- महेन्द्र श्रीवास्तव

पितृपक्ष में मुख्यमंत्री द्वारा निजी स्कूल के भवन का शिलान्यास अनुचित- महेन्द्र श्रीवास्तव
बस्ती । कांग्रेस आरटीआई विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वान्चल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पितृ पक्ष में एक निजी संस्थागत विद्यालय भवन के शिलान्यास पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि जब मुख्यमंत्री संविधान की शपथ लेने के बाद स्वतः निजी विद्यालयों को महत्व देंगे तो सरकारी और परिषदीय विद्यालयों को समाप्त होने में देर न लगेगी।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती में विद्या भारती के सरस्वती विद्या मंदिर के नवीन प्रकल्प का बसहवां में शिलान्यास किया। कहा कि एक तरफ तो योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों को लगातार बंद करा रही है वहीं निजी स्कूलों के भवन का मुख्यमंत्री स्वयं शिलान्यास करने के साथ ही सराहना भी कर रहे हैं।
कहा कि वे स्वयं गोरक्ष पीठाधीश्वर हैं और पितृ पक्ष में सनातन परम्परा में शुभ कार्य निषेध है इसके बावजूद उन्होने शिलान्यास किया। यह स्थितियां निश्चित रूप से चिन्ताजनक हैं। अच्छा हो कि निजी स्कूलों को बढावा देने की जगह मुख्यमंत्री सरकारी स्कूलों को बंद कराने की जगह उनकी स्थिति सुधारने की दिशा में पहल करें।

