Monday, September 15, 2025
बस्ती

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैंच पर फूटा सपा नेताओं का गुस्साः बीसीसीआई का पुतला फूंका बस्ती।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैंच पर फूटा सपा नेताओं का गुस्साः बीसीसीआई का पुतला फूंका

बस्ती। रविवार को समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष युनूस आलम और पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव प्रशान्त यादव के नेतृत्व में दरिया खां के निकट बीसीसीआई का पुतला फूंका। मांग किया कि ऐसे समय में जबकि पहलगाम हमले का दर्द बना हुआ है और आपरेशन सिन्दूर जारी है भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में मैंच का कोई औचित्य नहीं है।

पुतला फूंकने के बाद सपा नेता युनूस आलम और प्रशान्त यादव ने कहा कि इस किक्रेेट मैंच से भाजपा के राष्ट्रवाद का सच सामने आ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को स्पष्ट करना चाहिये कि पाक के साथ खून और पानी के नारों का क्या हुआ।

क्या सिर्फ रूपया कमाने के लिये भारत ने एक बार फिर आत्मसमर्पण कर दिया। यदि यह मैंच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के दबाव में हो रहा है तो समझ लीजिये कि देश की विदेश नीति भटक चुकी है और भाजपा के राष्ट्रवाद का नारा खोखला है।

सपा नेताओं ने कहा कि पुलवामा से पहलगाम और पठानकोट तक कई बार आतंकी हमला कर चुके पाकिस्तान के साथ किक्रेट मैंच नहीं होना चाहिये। यह उन लोगों का अपमान है जिन्हें आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया।

बीसीसीआई का पुतला फूंकने के दौरान मुख्य रूप से राम सिंह यादव, मो. रईस, दिनेश तिवारी, सलमान अहमद, रजनीश यादव, तौफीक अहमद, गिरीश चन्द्र, राहुल सोनकर, मो. हारिश, अनवर अहमद, सन्तोष वर्मा, समीर खान, रहमान सिद्दीकी, अनस अंसारी, इमरान, डायमण्ड, इरशाद अहमद के साथ ही सपा के अनेक नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।