जीएसटी में छूट का फैसला सराहनीय- संजय प्रताप जायसवाल

जीएसटी में छूट का फैसला सराहनीय- संजय प्रताप जायसवाल
बस्ती(मार्तण्ड प्रभात )।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जीएसटी की दरों को कम करने के केन्द्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री ने नवरात्रि और दीपावली के पर्व के उत्साह को दूना कर दिया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से संजय प्रताप ने कहा कि जीएसटी का दो स्लेब 5 और 18 प्रतिशत हो जाने से व्यापारियों को भी सुविधा होगी। दवा, खाद्यान्न के साथ ही जीवन से जुड़े लगभग 400 उत्पाद 22 सितम्बर से सस्ते हो जायेंगे। निश्चित रूप से यह कदम सराहनीय है।
संजय प्रताप ने कहा कि अच्छा हो कि सरकार ऐसी व्यवस्था करे कि इसका समुचित लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे और वे महसूस कर सकें कि उन्हें इसका लाभ मिलने लगा है। व्यक्तिगत रूप से खरीदे जाने वाले हेल्थ व लाइफ इंश्योरेंस को पूरी तरह से जीएसटी से मुक्त कर दिया है और उन पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा। यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है।

