Sunday, October 12, 2025
बस्ती

बस्ती जनपद में नकली नोट का कारोबार नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 15 लाख मूल लेकर नकली नोट के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती जनपद में नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 15 लाख मूल लेकर नकली नोट के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती। बस्ती जनपद के थाना छावनी पुलिस द्वारा शंकरपुर नहर पुलिया पर रात्रि गस्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना फर्जी नोट चलाने वाली गैंग को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया गया।

कार्यवाही के दौरान 15 लख रुपए की कीमत के 5500 के 30 गाड़ी नकली नोट बरामद किए गए साथ में चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए गाड़ी वेगनर गाड़ी के साथ मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया, 28 तारीख किसान कपूर शंकरपुर चौराहा के पास कोना मार्ग पर विक्रमजोत मछली मंडी के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग चलाई गई ।

पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग जनपद बस्ती, अयोध्या, अम्बेडकर नगर व सन्तकबीर नगर आदि जिलों के बैंकों के अगल बगल मे घूमकर बैंक से पैसा निकालकर आ रहे लोगों को दोगुने/तीन गुने रूपये देने की लालच देकर अपने पास की नकली रूपये के गड्डी को जिसपर आगे पीछे असली रूपये लगे होते है, विश्वास में लेने के बाद नकली देकर असली रूपये ले लेते हैं।

गैंग का एक सदस्य पटेल है जो भागने में सफल रहा। आरोपियों ने बताया कि घटना से पहले आवागमन के दौरान असली नम्बर प्लेट व घटना से कुछ पहले व भागने के दौरान बचने के लिये फर्जी नम्बर प्लेट का इस्तेमाल कर लेते है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक एसओजी विकास यादव, उ0नि0 चंदन कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 शशिकांत , चौकी प्रभारी विक्रमजोत उ0नि0 शशि शेखर सिंह, शोभा यादव थाना छावन, हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 अभय उपाध्याय, का० चंदन भारती, का० शिवम यादव, एसओजी टीम बस्ती, हे0का0 विक्रान्त, हे0का0 ओमवीर, का० अखिलेश, का0 चन्दन यादव, का0 मुकेश यादव, का0 धनवन्त गुप्ता थाना छावनी, हे0का0 देवेश यादव, का० संतोष यादव सर्विलांस सेल