पारंपरिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डांडिया, बढ़ चढ़ कर लोगों ने की भागीदारी

बस्ती(मार्तण्ड प्रभात )। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर कोतवाली निकट जे.पी, लॉन में मास्टर शिव एण्ड, टीम के कुशल निर्देशन में ऐतिहासिक अभिव्यक्ति गरबा डांडिया उत्सव का आयोजन ।
कार्यक्रम का आरंभ डॉ.शैलीजा सतीश, कविता श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव,शुभम गुप्ता,संदीप श्रीo,रिंकू कसौधन, आँशि,शालिनी, द्वारा पंडित सचिन शास्त्री के माता दुर्गा के पूजन और महाआरती के साथ प्रारंभ हुआ ।
मास्टर शिव कथक गुरु, अभिषेक श्रीवास्तव विरल ने बताया कि उत्सव में आए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन, तोरण द्वार पर भांगडे के उमंग ताल, तिलक एवं पटके के सारस्वत सम्मान से हुआ,साथ ही किन्नर समाज के,अर्धांग परिवार शक्तियों का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।उत्सव में तीनों पीढ़ियों के, लिए तकनीकी परिसर,की समुचित सीमा की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रहा।
डॉक्टर शैलजा सतीश राजकीय महाविद्यालय प्रोफेसर, कविता श्रीवास्तव ने बताया कि, नवरात्रि में गरबा डांडिया का विशेष महत्व है, इसे युवा पीढ़ीयो के द्वारा बड़े ही धूमधाम तथा विशेष सांस्कृतिक वस्त्र सज्जा वं भक्ति रस के साथ मनाया जाता है,। या माता को प्रसन्न और प्रकट करने की सच्ची साधना है।
शुभम गुप्ता, संदीप श्रीo.ने बताया कि गरबा डांडिया का प्रचलन गुजरात राजस्थान ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत में इसे जो प्रसिद्धि मिल रही है । संस्कृति के आदान-प्रदान का नवीनीकरण होगा।।
इस अवसर पर हिमांशु सेन,कीर्ति प्रकाश भारती CRO, काजु श्रीवास्तव अधिवक्ता, मीनाक्षी, रागनी, खुशबू आर्या, डॉ.रोली आर्या, पवन कुशवाहा, तनिष्क आर्या, मुकेश कुशवाहा, सत्येंद्र श्रीवास्तव, शक्ति भट्ट, प्रियंका भट्ट, अजय श्रीo. अश्विनी श्रीवास्तव, अभिनव उपाध्याय, अरिहंत, राजेश चित्रगुप्त, रेखा चित्रगुप्त, दुर्गेश सोनी, रानी सोनी, संध्या दिक्षित, प्रिया कसौधन,साधना यदुवंशी, गोपाल, आशीष गुप्ता अमन, विशेष श्रीवास्तव ,ओम ,श्रद्धा शुक्ला, शिखा त्रिपाठी, कृष्णा ,राहुल, आदित्य, रामानंद, शिव नारायण ,आदि कला नृत्य प्रेमी उपस्थित रहे।

