Sunday, October 12, 2025
बस्ती

छवि खराब करने की हो रही है कोशिश – डॉक्टर प्रमोद चौधरी

डा. प्रमोद चौधरी ने खुद पर लग आरोपों के मामले में दी सफाई

डा. चौधरी ने खुद पर लग आरोपों पर रखा अपना पक्ष

बगैर पूरी जानकारी के खबर प्रकाशित कर छबि खराब कर रहे मीडियाकर्मी- डा. प्रमोद चौधरी

बस्ती (मार्तण्ड प्रभात)। मेडीवर्ल्ड हॉस्पिटल के डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि बगैर उचित जानकारी व उनका पक्ष लिये मीडिया मे उनके खिलाफ खबरें प्रकाशित की जा रही हैं जिससे उनकी छबि खराब हो रही है।

एक्स रे टेक्निीशियन रफीउद्दीन से जुड़े मामले मे स्थिति स्पष्ट करते हुये डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि उनके हॉस्पिटल में एक्स रे सुविधा नही है।

रफीउद्दीन खान नाम के व्यक्ति की नियुक्ति बड़े भाई प्रवीण चौधरी ने किया था जिनका स्वर्गवास हो चुका है। रफीउद्दीन का लेनदेन भी उन्ही के द्वारा था। डा. चौधरी ने कहा मामला उनके सज्ञान में आते ही उन्होने हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने के लिये खुद ही 22 सितम्बर को लिखित रूप से आवेदन किया था और पुनः पंजीयन की सिफारिश की थी।

डा. प्रमोद ने अफसोस जाहिर करते हुये कहा कि तथ्यों से हटकर खबरे प्रकाशित की जा रही है जिससे उनकी छबि खराब होने के साथ साथ व्यापारिक नुकसान भी हो रहा है।

आपको बता दे कि डुमरियागंज के रहने वाले एक्स-रेटेक्नीशयन रफीउद्दीन ने ने हॉस्पिटल पर डिग्री फर्जी तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। जिस में तत्परता दिखाते हुए  नोडल एस बी सिंह ने 29 सितंबर को पंजीकरण निरस्त करते हुए एक दिन का कारण बताओ नोटिस जारी किया था।जिस पर मीडिया द्वारा प्रमुखता से खबरें छापी गई थी।

जिस पर प्रमोद चौधरी ने अपना पक्ष रखते हुए स्वयं को निर्देश बताया है। यद्यपि मामले में अभी सीएमओ बस्ती द्वारा हॉस्पिटल पर शीघ्र कार्यवाही की बात कही जा रही है।