दौड़ में प्रिंस, रिया बने चैंपियन, खो-खो में गंधरिया ने मारी बाजी

दौड़ में प्रिंस, रिया बने चैंपियन, खो-खो में गंधरिया ने मारी बाजी
बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल सहायक- अश्वनी पाठक
बस्ती (मार्तण्ड प्रभात)। रामनगर ब्लॉक के सगरा न्याय पंचायत की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सगरा के परिसर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान अभिनव सिंह तथा खेल प्रभारी अश्वनी पाठक ने किया। अश्वनी पाठक ने कहा कि खेल प्रतियोगितायें शिक्षा का अभिन्न अंग है। इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्रिंस प्रथम, किशन द्वितीय तथा अमरजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में रिया ने प्रथम, सरिता ने द्वितीय और आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर खो – खो बालक वर्ग में गंधरिया विजेता तथा पटवरिया उपविजेता रहा। उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में गंधरिया विजेता तथा पटवरिया उपविजेता रहा। प्राथमिक स्तर बालक लम्बी कूद में सिकन्दर प्रथम तथा किशन द्वितीय स्थान पर रहे।
वहीं प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग लम्बी कूद में लक्ष्मी प्रथम तथा साधिका द्वितीय स्थान पर रहीं। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग लम्बी कूद में सूरज प्रथम तथा करन द्वितीय स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग लम्बी कूद में रेनू प्रथम तथा सलोनी द्वितीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में जाकिर हुसैन बबलु शंकर बरई, अनिल मौर्य, दिनेश आदि रहे।
इस अवसर पर अजय वर्मा, हरिकृष्ण उपाध्याय, प्रदीप कुमार, मनौव्वर हुसैन, अजीत चौधरी, अनित शुक्ला, वीरेंद्र प्रताप चौधरी, उमेश चंद्र कहार, सुरेंद्र कुमार, संजीत कुमार, पंकज कुमार, रमेंद्र श्रीवास्तव, आलोक सिंह, शीला देवी, मनीष प्रताप, रंजना त्रिपाठी, इन्द्रेश कुमार आदि उपस्थित रहे





