Thursday, November 6, 2025
बस्ती

जेल मे माँ के साथ आवासित शिशुओं से मिलने पहुंचे  सी डब्लू सी के चेयर पर्शन, दिया आवश्यक निर्देश

जेल मे माँ के साथ आवासित शिशुओं से मिलने पहुंचे 

 सी डब्लू सी के चेयर पर्शन,दिया आवश्यक निर्देश

बस्ती(मार्तण्ड प्रभात )।गुरुवार को सीडब्लूसी के चेयर पर्शन प्रेरक मिश्रा ने तीन सदस्यों की टीम के साथ जिला कारागार का दौरा किया। इस दौरान जेल मे बंद दो महिला बंदीयों के साथ आवासित लगभग दो वर्षीय तथा लगभग दो वर्ष छ माह बच्चीयों का हाल जाना और जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिया एक शिशु के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर जेल में तैनात जेल चिकित्सक से वार्ता कर बच्ची के स्वास्थ्य के संबंध में जरूरी निर्देश दिया गया।

बताते चले की उच्च न्यायालय के आदेश पर जेल मे आवासित बच्चे जो की अपने माता या पिता के साथ जेल मे आवासित है, लेकिन उनका कोई अपराध नहीं है, उनकी आयु बहुत कम है, माता पिता के साथ रहने की मजबूरी मे उन्हें कारागार परिसर मे रहना पड़ रहा है, ऐसे बच्चो के लिए उच्च न्यायालय तथा प्रदेश सरकार की मंशा और आदेश के अनुरूप चाइल्ड केयर प्लान बनाया जा रहा है। इसी क्रम मे गोरखपुर जनपद की एक महिला तथा बस्ती जनपद की एक महिला के साथ यह दोनों बच्चियां बस्ती कारागार मे रह रही है।

जानकारी होने पर सी डब्लू सी के चेयर पर्शन प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव,डॉ संतोष श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी जेल पहुँचे थे। चेयर पर्शन प्रेरक मिश्रा ने बताया की बच्ची की माँ से मिलकर बच्ची के बारे मे जानकारी ली गयी, एक बच्ची की माँ ने बताया की बुखार हो रहा है,दोनों को दवा दी जा रही है,वह बच्ची को अपने साथ ही रखना चाहती है,ऐसे मे जेल मे ही बच्ची के देखरेख संरक्षण का कार्य विभाग की मंशा के अनुरूप किया जायेगा, सीडब्लूसी के लिए बच्ची का सर्वोत्तम हित ही सर्वोपरि है। इसलिए समय समय पर जेल में पहुंच कर शिशुओं का हाल चाल लिया जा रहा है।