निःशुल्क हेलमेट वितरण कर किया गया लोगो को जागरूक

निःशुल्क हेलमेट वितरण कर किया गया लोगो को जागरूक
बस्ती में निःशुल्क हेलमेट वितरण से सड़क सुरक्षा को नई धार
बस्ती(मार्तण्ड प्रभात)। नववर्ष के अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बस्ती जिले के बड़ेबन चौराहे पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच कर नियमों का पालन करने वालों को एस्प्रा ज्वेलर्स के सौजन्य से हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया गया।
मौके पर सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी, सीओ यातायात प्रदीप कुमार त्रिपाठी और यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी मौजूद रहे।
सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत सुरक्षा से होनी चाहिए। हेलमेट पहनना कानून नहीं, जीवन रक्षा का संकल्प है। छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना बन सकती है, इसलिए हर दोपहिया चालक हेलमेट को अपनी आदत बनाए।
यातायात प्रभारी अवधेश त्रिपाठी ने लोगो को नववर्ष की शुभकामना देते हुए यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करने से हम स्वयं और दूसरों की सुरक्षा कर सकते है।उन्होंने से दुर्घटना से देर भली की बात कही।







