Thursday, January 15, 2026
बस्ती

गायत्री शक्तिपीठ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गायत्री शक्तिपीठ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बस्ती (मार्तण्ड प्रभात)- आज गुरूवार को गायत्री शक्ति पीठ और “सहयोग से उम्मीद” संस्था द्वारा संयुक्त रूप से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन गायत्री शक्ति पीठ के वरिष्ठ परिव्राजक/ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी और उम्मीद संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सरद जयसवाल द्वारा किया गया।

राम प्रसाद त्रिपाठी ने कहा की समय समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होना चाहिए जिससे लोगो की मदद की जा सके क्योकि मानवता ही सर्वोपरि है। स्वास्थ्य शिविर में 122 लोगों का निशुल्क एच बी एस जी,एच सी वी,एच आई वी और सिफलिस का जाँच करवाया गया।

स्वास्थ्य शिविर में उम्मीद सस्था से काउंसलर विश्वदेव वर्मा, आदित्य मिश्रा, शिवांगी शुक्ला, धर्मेश तिवारी, रेशमा और गायत्री शक्ति पीठ से जगदम्बिका पांडेय,सर्वेश श्रीवास्तव, विशाल,महेश्वरानंद,रितेश,मोनू,शिवम्,संतोष,यशपाल,आयुष,श्रवण कुमार,रामराज आदि ने सहयोग किया |