ओमनी इंटरनेशनल स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ओमनी इंटरनेशनल स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
देशभक्ति प्रस्तुतियों, मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा ओमनी कैंपस
बस्ती(मार्तण्ड प्रभात )। ओमनी इंटरनेशनल स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके पश्चात विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट एवं गणतंत्र दिवस विशेष झांकी (टेबल्यू) प्रस्तुत की गई।
जिसमें उन्होंने अनुशासन, एकता और देशभक्ति का उत्कृष्ट परिचय दिया। आकर्षक झांकियों और सुसंगठित परेड ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर तथा स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने स्वागत संबोधन में विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के मूल्यों, कर्तव्यों एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका से अवगत कराया। इसके पश्चात ओमनी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत नृत्य, नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य, तथा ओमनी, डीएमएस एवं फार्मेसी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्किट एवं नाटक देशभक्ति संदेश से परिपूर्ण रहे। छात्र-छात्राओं ने विविध वेशभूषाओं में अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन कर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्मा देवी ग्रुप के चेयरमैन, सेवानिवृत्त आईएएस ओ.एन. सिंह एवं प्रबंधक नीता सिंह उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय संविधान की गरिमा, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता हमारे लोकतंत्र की आधारशिला हैं। उन्होंने कहा कि संविधान हमें केवल अधिकार ही नहीं देता, बल्कि हमारे कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने विद्यार्थियों से संविधान के मूल्यों को आत्मसात कर जिम्मेदार, जागरूक और अनुशासित नागरिक बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित झांकी प्रतियोगिता में फार्मेसी कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ओमनी स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं नर्सिंग कॉलेज एवं कर्मा देवी पी.जी. कॉलेज ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को समूह के चेयरमैन द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी डीन, डायरेक्टर, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।








