Saturday, August 30, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

सांसद के पिता, शिक्षक साधू शरण दूबे के निधन से शोक

बस्ती :-  भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद हरीश द्विवेदी के 77 वर्षीय पिता प्रख्यात शिक्षक साधू शरण दूबे का निधन गुरुवार की देर शाम इलाज के दौरान डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ में हो गया।

सांसद हरीश द्विवेदी के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को स्वर्गीय श्री साधू शरण दूबे का अंतिम संस्कार अयोध्या में सरयू के पावन तट पर संपन्न हुआ। श्री साधू शरण दूबे किसान इंटर कालेज मरहा गोटवा में हिंदी विषय के शिक्षक रहे। वर्ष 2003 में वे सेवानिवृत्त हुए थे।

उनके देहावसान की खबर सुनते ही क्षेत्रीयजन तेलियाा जोत स्थित आवास पर रात्रि से ही पहुंचने लगे। पूरी रात उनके शुभचिंतक पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।

सांसद हरीश द्विवेदी तीन भाई हैं। बड़े भाई सुभाष चंद्र दूबे बस्ती कोषागार में सेवारत है। जबकि छोटे भाई बागीश दूबे निजी व्यवसाय व कृषि कार्य करते हैं। सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया की पिता स्व: साधू शरण दूबे की शिक्षा की बदौलत मुझे जनसेवा करने की प्रेरणा मिली। उनके द्वारा दी गई शिक्षा से ही मुझे बेहतर कार्य करने की ऊर्जा मिलती रही है।

बेहद सरल और सहज स्वभाव के रहे पिता जी सेवानिवृत्त होने के बाद भी शिक्षण कार्य के प्रति उनका झुकाव बना रहा। उनके पढ़ाए हुए अनेक विद्यार्थी वर्तमान में अच्छे पदों पर रह कर समाज में रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। उनके अंतिम संस्कार में क्षेत्रीय जनों के साथ ही जनपद सहित प्रदेश भर के अनेक भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं प्रदेश सरकार जनप्रतिनिधि गण शामिल रहे।