Tuesday, July 15, 2025
क्राइम

जबरिया इश्क के चक्कर में पूरे महकमे को शर्मिंदा करने वाले दरोगा दीपक सिह, फरारी के बाद गिरफ्तार

बस्ती :- ( मार्तण्ड प्रभात ) जबरिया इश्क , युवती से अश्लील चैट और आपत्तिजनक व्यवहार, और एकतरफा प्यार के असफल होने पर उत्पीड़न के आरोपी निलंबित दरोगा दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में मौजूद साक्ष्य के आधार पर दीपक सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपितों के खिलाफ जैसे-जैसे साक्ष्य मिलते जाएंगे, वैसे गिरफ्तारी की जाएगी। दरोगा दीपक सिंह को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन चकमा देकर वो रात में फरार हो गए थे ।फरार होने की सूचना पर पूरा विभाग हिल गया था लेकिन तुरंत उठाए गए कदमों को असर हुआ और दरोगा को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। कभी जिस कोतवाली में तूती बोलती थी वहीं मुंह ढक के खड़ा होना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार आशिक मिजाज दरोगा को संरक्षण देने,हर सम्भव तरीके से दरोगा की योजना में सहयोग करने और युवती की आवाज दबाने के मामले में अब तक 12 पुलिसवालों पर कार्रवाई हो चुकी है । शासन ने तत्कालीन सीओ को भी निलंबित कर दिया है साथ तत्कालीन एसपी और एसपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मुख्यालय सम्बद्ध कर दिया गया है। इनमें पूर्व कोतवाल, महिला थाने की पूर्व प्रभारी, तीन दरोगा, पांच सिपाही, कानूनगो व लेखपाल शामिल हैं।

पीड़िता की तहरीर पर मुख्य आरोपी दरोगा दीपक सिंह, उसके भाई दरोगा राजन सिंह मूल निवासी सोनबरसा बाजार, चौरीचौरा, गोरखपुर, पूर्व कोतवाल रामपाल यादव मूल निवासी गाजीपुर, पूर्व महिला थाना प्रभारी शीला यादव मूल निवासी बलिया, दरोगा अभिषेक सिंह,दुर्ग विजय सिंह, कानूनगो सतीश, हल्का लेखपाल शालिनी सिंह, आरक्षी पवन कुमार कुशवाहा, आलोक कुमार, संजय कुमार, महिला आरक्षी दीक्षा यादव, नीलम सिंह तथा दो-तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों पर संगीन आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो रही है। नामजद पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है।

×