Sunday, August 17, 2025
क्राइम

2 हरा पेड़ काट ले गए ठेकेदार,14 काटने की तैयारी है

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) एक तरफ जहां सरकार हरा पेड लगाने पर जोर दे रही है वहीं दूसरी तरफ चंद कागज के नोटों के लिए कुछ लोग हरे भरे पेड़ काट रहे है। बस इतना ही नहीं रोकने वालो को धमकी भी दी जा रही है।

मामला पयकापुर थाना दुबौलिया जिला बस्ती का है जहां अवधेश कुमार श्रीवास्तव और उनके पाटीदारों का एक सामूहिक बाग है। जिसमे महुअ के 16 हरेभरे पेड़ है।जिसको बाग के अन्य हिस्सेदारो ने ठेकेदार को बिना अवधेश कुमार की जानकारी के बेच दिया।

 

जब उसकी सूचना अवधेश कुमार मिली तो उन्होंने हरा पेड़ काटने से मना किया ।

अवधेश कुमार ने बताया कि ” मना करने के बाद भी महुआ के 16 पेड़ ठेकेदार को बेच दिया गया जिसमे से 2 पेड़ ठेकेदार काट ले गए और बाकी काटने की तैयारी चल रही है।जब मैने मना किया तो मुझे मारने पीटने की धमकी दी जा रही है। अब इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की जाएगी।”