Saturday, August 30, 2025
संतकबीरनगर

सूर्या हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर का सदर विधायक जय चौबे ने फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन

संतकबीरनगर :- (मार्तण्ड प्रभात) जिला मुख्यालय स्थित सूर्या हास्पिटल एवं पैरामेडिकल कालेज के ऑपरेशन थिएटर का शुक्रवार को मुख्य अतिथि खलीलाबाद के भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर भव्य उद्घाटन किया गया।

सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि स्व. दादा सूर्य नरायन चतुर्वेदी जी का सपना था कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए, जो आज साकार हो रहा है। श्री चौबे ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था संतकबीरनगर में कमजोर रहीं, जिसे बेहतर बनाने के लिए स्व. दादा जी ने एक संकल्प लेकर शुरू किया जो आज बुलन्दियों पर है। उन्होंने अपने अनुज डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी के बेहतरीन प्रयास की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी की सोच व अथक प्रयास का परिणाम है कि सूर्या हास्पिटल एवं पैरामेडिकल कालेज की स्थापना की गई। और आज ऑपरेशन थिएटर का भी उद्घाटन किया गया।

सूर्या ग्रूप के एमडी व समाजसेवी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सूर्या हास्पिटल एवं पैरामेडिकल कालेज के ऑपरेशन थिएटर के उद्घाटन अवसर पर ने कहा कि स्व. दादा जी के सपनों को सकार करने के उद्देश्य से सूर्या हास्पिटल एवं पैरामेडिकल कालेज की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि गरीबों को ओपीडी सुविधा निःशुल्क दी जा रही है। डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि मेरा सोच है कि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था हो जिससे मरीजों को अपने इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या हास्पिटल में सभी मरीजों के इलाज के लिए डाक्टर मौजूद है। और सभी प्रकार के रोग के इलाज के लिए जांच मशीन भी उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि मेरा परिवार समाजसेवा के क्षेत्र में अनवरत काम कर रहा है और आगे भी करेंगा। सूर्या हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर के उद्घाटन के दिन 11 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सीवी विश्वकर्मा डॉ रूपम मिश्रा डाक्टर एलएन मिश्रा डॉ पीएन गुप्ता डाक्टर तेजपाल ठाकुर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।