Sunday, August 17, 2025
क्राइमजय हो जानता की

भूत प्रेत (टोटका) की आशंका ने हत्यारा बना दिया , सगी चाची को गला रेतकर मार डाला

बस्ती :- ( मार्तंड प्रभात ) कुदरहा ब्लॉक के कलवारी थाना क्षेत्र का मामला है जहां के सिंगही गांव में आज शनिवार को करीब डेढ़ बजे 70 वर्षीय गायत्री पत्नी शुभकरन पर एक व्यक्ति ने चाकू मार कर दिन दहाड़े हत्या कर दिया ।

मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कलवारी शक्ति सिंह के साथ थानाध्यक्ष कलवारी अनिल कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मौके से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे गायत्री देवी अपने विवाहिता पुत्री गम्मज के साथ बरामदे में बातचीत कर रही थी कि अचानक गायत्री के जेठानी के लड़के गंगाराम ने हमला बोल दिया और चाकू से गायत्री देवी के उपर ताबड़तोड़ कई वार किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों ने डायल 112 और थाना कलवारी को घटना की सूचना दिया।

पति शुभकरन की मौत के बाद 70 वर्षीय गायत्री देवी अपने घर में अकेली रहती थी। दो पुत्र बड़े पुत्र अपने परिवार के साथ दिल्ली में नौकरी करते हैं। छोटी विवाहिता बेटी गम्मज करीब 1 माह से अपनी मां के साथ रह रही थी।

ग्राम वासियों ने बताया कि वायुसेना से सेवानिवृत्त साठ वर्षीय हत्यारोपी गंगाराम करीब एक सप्ताह पूर्व घर आया था। गंगाराम को पिछले पांच साल से यह आशंका है कि उसकी सगी चाची ने उसके घर पर भूत (टोटका ) करा दिया है जिससे उसके बच्चों की शादी और नौकरी नहीं हो पा रही है। तनाव में चल रहे गंगाराम ने आखिरकार हत्या कर दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कलवारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपी गंगाराम को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया ।