अंकुर वर्मा ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कटेश्वरपार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके साथ अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष बृजेश कुमार आर्या, विकास वर्मा, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे। इसके उपरान्त कांग्रेसजनों ने पार्टी दफ्तर पर अयोजित गोष्ठी में डा. अम्बेडकर को याद करते हुये उन्हे दलितों का मसीहा और भारतीय राजनीति का शिखर पुरूष बताया।
जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि बाबा साहब का मानना था कि सामाजिक भेदभाव के रहते देश तरक्की के रास्ते पर नही जा सकता है। सामूहिक ताकत से ही देश का बहुमुखी विकास संभव है। इसीलिये डा. अम्बेडकर ने समाज के दलित वर्ग को बराबरी का हक दिलाने के लिये आजीवन संघर्ष किया। बृजेश आर्या ने कहा बाबा साहब ने दलितों और वंचितों को ताकत दी, आज वे समाज की मुख्य धारा में हैं। पूर्व विधायक रामजियावन, पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेमशंकर द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ सहित कई अन्य वक्ताओं ने कहा बाबा साहब ने दलितों, वंचितों को संवैधानिक ताकत न दी होती तो आज भी उन्हे अपने अधिकारों के लिये लड़ना पड़ता।
उक्त जानकारी देते हुये जिला प्रवक्ता मो. रफीक खां ने बताया कि इसी कड़ी में बारीघाट से लालगंज तक पदायात्रा, एवं शाम को 6.00 बजे पाण्डेय बाजार में सहभोज का कार्यक्रम होना है। संयुक्त कार्यक्रम में बालमुकुन्द मिश्रा, सचिन शुक्ला, संदीप श्रीवास्तव, रामधीरज चौधरी, शकुन्तला देवी, सोमनाथ पाण्डेय, शिवकुमार गुप्ता, नीलम विश्वकर्मा, कैसर जहां, राधा देवी, इंजी. राजबहादुर निषाद, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

