Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

जिले के प्रमुख अधिकारियों ने जनपदवासियों को रामनवमी की शुभकमनाएं

बस्ती :- मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी अनिल कुमार राय, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जनपदवासियों को चैत्र रामनवमी पर्व की बधाई देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना किया है। अधिकारियों ने सभी से अपील किया है कि कोविड-19 के बढते हुए संक्रमण को देखते हुए विशेष सावधानी बरते तथा प्रोटोकाल का पालन करते हुए घर में ही त्यौहार मनाये।

अधिकारियों ने अपने संदेश में कहा है कि कोरोना के इस महामारी के दौर में भगवान राम का बनवास प्रसंग हम सभी को हिम्मत प्रदान करता है। उन्होंने विनम्रता, वीरता, सदाचार तथा कर्तव्य पालन का सदैव मार्ग दिखाया है। हम उनके इन गुणों से प्रेरणा लेकर वर्तमान संकट कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

×