आरएफसी कंपनी लगाएगी संतकबीरनगर में आक्सीजन प्लांट

संतकबीरनगर :- ( मार्तण्ड प्रभात )कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव व ऑक्सीजन की हो रही किल्लत को देखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनप्रतिनिधियों से कोविड-19 में सहयोग करने का अपील किया था।
डीएम के पहल पर मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने 50 लाख रुपए , धनघटा विधायक श्री राम चौहान ने 20 लाख रुपए व सपा एमएलसी सन्तोष यादव सन्नी ने 20 लाख रुपया दिया है । डीएम ने अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया जिसके क्रम में शुक्रवार को एटमास पावर प्राइवेट लिमिटेड नदौरा अहमदाबाद को वर्क ऑर्डर दिया गया।
पावर प्लांट का सभी खर्च प्राइवेट कंपनी स्वयं वहन करेगी । डीएम ने बताया कि 22 मई 2021 तक प्लांट करने के लिए सिविल वर्क कराने का अनुरोध किया गया है । इस प्लांट के स्थापित होने से जिला चिकित्सालय ऑक्सीजन हेतु आत्मनिर्भर रहेगा । डीएम ने बताया कि व्यवस्था को सुधारने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

