Monday, August 18, 2025
क्राइम

आक्सीजन की कालाबाजारी करने वाला फर्जी हॉस्पिटल आस्था सील एक गिरफ्तार

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता) एसओजी ,स्वाट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त अभियान में जरूरतमंदों से आक्सीजन के बदले मनमाने ढंग से पैसा वसूलने वाले एक हॉस्पिटल पर छापा मारकर एसडीएम सदर के निर्देशन और उपस्थिति में सील कर दिया गया।

मामला पचपेधिया रोड स्थित आस्था हॉस्पिटल का है जहां हॉस्पिटल के नाम पर आक्सीजन गैस की कालाबाजारी हो रही थी।

कोरोना महामारी में आक्सीजन की भारी किल्लत है इसका फायदा उठाकर जरूरतमंदों से आस्था हॉस्पिटल 05 हजार रुपये वाले सिलेंडर 40/50 हजार रुपये मे बेच रहा था।

बता दे को आस्था हॉस्पिटल एवं ug पैरामेडिकल कॉलेज के नाम पैक्पेडिया रोड पर संचालित हो रहा था। हॉस्पिटल का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था पूरी तरह से फर्जी तरीके से संचालित हो रहे इस हॉस्पिटल में कुछ मरीज भी भर्ती थे लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर नहीं था। रिसेप्शन पर मात्र दो लड़कियां थी जिनकी पोस्टिंग 2 महीना पहले ही हुई थी। हास्पिटल का संचालक अनिरुद्ध चौधरी के भाई अजित चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हास्पिटल सचालक अनिरुद्ध चौधरी की तलाश पुलिस कर रही है |

मौके से कार्यवाही के दौरान 5 आक्सीजन सिलेंडर बरामद हुए जिन्हें जब्त कर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया।
इस कार्यवाही में सदर न्यायब तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार सिंह, स्वाट टीम के मनोज राय, मनिन्‍्द्र प्रताप चंद .देवेंद्र निषाद, रमेश गुप्ता टीम के बुद्धेश कुमार, रामसुरेश यादव, दिलीप कुमार, अजय यादव ,हरेन्द्र यादव , एसओजी प्रभारी विनोद यादव मौजूद रहे ।