Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

ऑल इण्डिया एलपीजी डिस्ट्रीव्यूटर्स फेडरेशन ने दो लाख 10 हजार रूपये लागत का सेनेटाइजर जिलापूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराया

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) कोरोना संकट काल में कोटेदारों और राशन लेने के लिये आने वाले उपभोक्ताओं की जीवन रक्षा हेतु ऑल इण्डिया एलपीजी डिस्ट्रीव्यूटर्स फेडरेशन द्वारा दो लाख 10 हजार रूपये लागत का सेनेटाइजर जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराया है।

यह जानकारी देते हुये फेडरेशन अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने आग्रह किया था कि राशन कोटे की दूकानों पर सेनेटाइजर उपलब्ध करा दिया जाय। फेडरेशन पदाधिकारियों, सदस्यों ने इसे गंभीरता से लिया और व्यापक जनहित में परस्पर धन संग्रह कर सेनेटाइजर उपलब्ध कराया। बताया कि इससे जनपद के सभी राशन कोटे की दूकानों पर डेढ-डेढ लीटर सेनेटाइजर पहुंच जायेगा।

आवाहन किया कि कोरोना संकट काल में जितना संभव हो लोग सहयोग करें जिससे आपदा की इस घड़ी में लोगों की मदद किया जा सके।

×