गनेशपुर नगर पंचायत को आक्सीजन कन्सनटेटर भेंट करेगा रोटरी अस्पताल को मिलेगा वेंटीलेटर, जारी रहेगा सहयोग- आशीष कुमार

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) कोरोना संकट काल मंे आक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी से मरीजों की मौत को देखते हुये रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव की पहल पर जनपद में गनेशपुर नगर पंचायत को आक्सीजन कन्सनटेªटर और वेंटीलेटर उपलब्ध कराया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये रोटेरियन आशीष कुमार ने बताया कि रोटरी क्लब हांगकांग द्वारा भेट की गई यह मशीने सोमवार को दो चिकित्सक रोटरी क्लब दिल्ली के डा. निश्चल पाण्डेय और डा. नीलम लेकर पहुंचेगे। उसे सांसद हरीश द्विवेदी अस्पताल में भंेट करेंगे।
बताया कि रोटरी परिवार द्वारा जितना संभव होगा लोगों की मदद की जायेगी जिससे रोगियों की जान बचाया जा सके।

