Tuesday, July 15, 2025
राजनीति

30 जून को सीपीआई व सीपीएम का महगाई के विरोध संयुक्त अभियान ,”बस्ती चलो”

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सहित बाम मोर्चा के 17 जून से 29 जून तक चलाये जा रहे अखिल भारतीय “महंगाई विरोधी अभियान” के क्रम में बस्ती जनपद में सीपीआई व सीपीएम ने संयुक्त रूप से 100 ग्राम सभाओं ,10 मोहल्लों व 06 कस्बों में पर्चा वितरण ,बैठक,गोष्ठी ,स्थानीय विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।30 जून को जिला केंद्र पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित होगा।

यह जानकारी संयुक्त रूप सीपीएम के पूर्व जिला सचिव कामरेड के के तिवारी और सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अशरफी लाल गुप्ता ने देते हुए बताया कि 17 जून से लगातार ग्राम सभाओं में कार्यक्रम हो रहे है।

गनेशपुर कस्बे के बड़े बन मोहल्ले में पर्चा वितरण के पश्चात सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अशर्फीलाल गुप्ता के नेतृत्व में रणजीत, राम सूरत ,सरवन कुमार , खजांची ने विरोध प्रदर्शन किया ,जबकि सदर विकास खंड के बायपोखर ग्राम में माकपा के ब्रांच मंत्री कामरेड नवनीत यादव, कामरेड जोगेंद्र ,लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने पर्चा वितरण करते हुए महंगाई के खिलाफ विरोध जताया।

30 जून जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन में भागीदारी का आवाहन किया ।

×