10 दिन से गायब लड़की बरामद

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात राजेश कुमार) सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय के नेतृत्व में गायब हुई किशोरी को गौर पुलिस ने कल बरामद कर लिया। यह लड़की 10 दिन से गायब थी।
गौर थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह की मेहनत रंग लाई और लड़की को बभनान हर्रैया बस स्टैण्ड के पास से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।
आपको बता दे कि बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के गोनहा गांव निवासी राम औतार जायसवाल ने विगत् 21 जून को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 जून को उनकी पुत्री सोनम जायसवाल घर से नाराज होकर चली गई है।
जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई थी और शुक्रवार को बरामद कर घर वालो को सौंप दिया गया।

