Tuesday, July 15, 2025
राजनीति

शमा परवीन ने उठाया अपना पर्चा, कृष्ण और बलराम के मध्य होगा चुनाव

संत कबीर नगर :-(मार्तण्ड प्रभात) जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु नामित 3 सदस्यों में वार्ड नंबर 6 की सना परवीन ने अपना पर्चा उठा लिया है, बताते चलें कि विगत 26 जून 2021 को जनपद में कुल 3 प्रत्याशियों ने अपने अपने पर्चे दाखिल किए थे उनमें से एक प्रत्याशी शमा परवीन द्वारा अपना पर्चा उठा लिया गया।

अब लड़ाई कांटे की होगी राम के हनुमान बलिराम जो सपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में हैं, तथाद्वापर के कृष्ण के बीच होगी कांटे की टक्कर, जहां कृष्ण रूपी कृष्णा चौरसिया भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं जो सत्ता पक्ष के दम पर अपनी जीत सुनिश्चित कराने में लगे हैं वहीं सपा नेताओं द्वारा बलराम को जिताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले हैं लड़ाई बड़ी दिलचस्प होगी अंततोगत्वा सूत्रों की माने तो सत्ता पक्ष का बोलबाला नजर आता दिख रहा है ।

×