कांग्रेस नेताओं ने चलाया कोरोना से बचाव का जागरूकता अभियान

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) बुधवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अयाज अहमद के संयोजन में राहमतगंज मोहल्ले में सघन सम्पर्क अभियान चलाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही लोगों में दवा किट का वितरण करते हुये अयाज अहमद ने कहा कि डाक्टर की सलाह पर ही दवाओं का उपयोग करें।
लोगों से सीधा संवाद बनाते हुये अयाज अहमद ने कहा कि कोरोना महामारी ने लोगों को भीतर तक तोड़ दिया है। यह बीमारी जाति, धर्म, देखकर नहीं आती, सबको वैक्सीन लगवाने के साथ ही मास्क, सेनेटाइजर और हाथों की सफाई करते रहना चाहिये। कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं से संकट के समय लोगों की हर संभव मदद किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की पहल पर अनेक अस्पतालों तक आक्सीजन गैस सिलेण्डर पहुंचाया गया जब इसकी बहुत जरूरत थी। सरकार की नामाकियों के कारण हम अनेक लोगों को नहीं बचा पाये। जिन्दगी छोड़िये, शवों तक का सम्मान नहीं हुआ। इससे सबक लेने की जरूरत है।
जागरूकता अभियान में मोहम्मद आसिफ, अली अरशद , असगर अली, हाफिज शहादत, कुतबुद्दीन, राकेश श्रीवास्तव, रफी अहमद आदि ने जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया।

