Tuesday, July 15, 2025
अन्य

वृक्षारोपण जीवन के लिए महत्वपूर्ण-मनीष उप्पल

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) भारतीय स्टेट बैंक के 66 वे स्थापना दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक बस्ती द्वारा आज शिव हर्ष किसान पी जी कॉलेज बस्ती के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

इस वृक्षारोपण के पश्चात जारी वक्तव्य में भारतीय स्टेट बैंक बस्ती के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष उप्पल ने वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शुद्ध वायु मानव जीवन की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है वायु की शुद्धता को बनाए रखने में वृक्ष सबसे महत्वपूर्ण है ,अतः प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो वृक्षों का रोपण और उनका संरक्षण आवश्य करना चाहिए,जिससे पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम की जा सके, भारतीय स्टेट बैंक बस्ती के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध वायु जीवन हेतु प्राप्त हो सके , इसलिए पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर शिव हर्ष किसान पी जी कॉलेज बस्ती के प्राचार्य डॉ रघुवंश मणि त्रिपाठी, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ गोपाल जी कुशवाहा , डॉ शिवेन्द्र मोहन पांडेय, कार्यालय अधीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा,शिव हर्ष किसान इंटर कॉलेज बस्ती के प्रधानाचार्य मनोज सिंह,महिला पी जी कॉलेज बस्ती के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रघुवर पांडेय ,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सूर्य उपाध्याय,भारतीय स्टेट बैंक कोर्ट एरिया के शाखा प्रबंधक रवि शुक्ला उपस्थित रहे,।

×