₹162 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

गोरखपुर :-(सतेंद्र सिंह) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में 162 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं व कार्यो का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया।
इस मौके पर सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। 2016 में उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था के मामले में छठवें स्थान पर था। वर्ष 2017 से लगातार सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप आज निवेशक उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर रहें हैं। हमने पिछले चार वर्षों में प्रदेश में निवेश को लेकर बनी निगेटिव सोच को खत्म किया है लिहाजा आज उसका परिणामसबके सामने है।
प्रदेश में चल रहीं कई बड़ी ढांचागत महत्वपूर्ण परियोजनाओं व विदेशी निवेश के चलते युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध हुए हैं। आने वाले पांच वर्षों में हमारा लक्ष्य यूपी की अर्थव्यवस्था के मामले में देश में पहले पायदान पर खड़ा करने का है।
उन्होंने कहा कि आज देश मे ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस में प्रदेश दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि सरकार को पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश इस रैंकिंग में जल्द ही पहले पायदान पे होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कोविड नियंत्रण प्रणाली पर भी चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य को कोरोना से नियंत्रित करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है। आज पूरे प्रदेश में लगभग सभी प्रकार के छोटे बड़े व्ययसाय खुल चुके हैं।
नसभाओं क्रमशः सदर (शहर), पिपराइच व कैम्पियरगंज में कुल 130 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाओं का शिलान्यास किया वहीं 32 करोड़ रुपये की लगभग 50 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

