घटिया सड़क निर्माण को लेकर विधायक से शिकायत

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के रामजानकी मार्ग से निकलकर भिऊरा तिराहे से निकलकर कप्तानगंज कस्बे से होते हुए टिनिच तक करीब 16किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।लेकिन सडक निर्माण मानक विहीन हो रहा है।गिट्टी की जगह मिट्टी व घटिया तरीक़े से निर्माण किया जा रहा है।जिसकी लागत करीब 40करोड़ रुपये है।बता दे दुबौलिया क्षेत्र के लोगों के आने जाने के लिए तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर आने जाने के यह मुख्य मार्ग है।
घटिया निर्माण से आजिज आकर ग्रामीणों ने सोमवार को इसी निर्माणाधीन सडक पंडूलघाट पर क्षेत्रीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल को ज्ञापन सौपकर गुडवत्ता पूर्ण सडक निर्माण की मांग की है।ग्रामीण अनिल सिंह, लल्लू सिह,विनोद पाठक,साधु ,प्रवीन सिह दिलीप,अंबिका,राजेंद्र राजभर,राजेंद्र, नीरज सिंह, ओमप्रकाश आदि ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन देकर गुडवत्ता पूर्ण सडक निर्माण की मांग की है।
विधायक सी.पी.शुक्ल ने कहा घटिया सड़क निर्माण की शिकायत मिली है हर हाल गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनेगी यह हमारे विधान सभा की प्रमुख सड़क है इसकी शिकायत पीडब्लू डी के उच्चाधिकारियो से की गई है

