Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

जिलाधिकारी ने मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी बस्ती श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होने महिलाओ एवं बच्चों को स्वयं मास्क वितरित किया तथा मास्क वितरण में आम जनमानस से नियमित रूप से मास्क लगाने की अपील की।

जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय परिसर के अलावा पटरी व्यवसायी, फल विक्रेताओ तथा सड़क से गुजर रहे राहगीरो में मास्क वितरण किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में सचिव कुलविन्दर सिंह ने मास्क वितरित किया और उन्होने बताया कि आज कोविड-19 के प्रति जागरूकता का पम्पलेट, कोरोना का टीका कैसे और क्यो लगवाये संबंधी पम्पलेट के साथ ही लगभग 4000 मास्क आम जनमानस में निःशुल्क वितरित किया गया।

रोडवेज तिराहा/नेहरू तिराहा पर भी पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आलोक कुमार के देखरेख में आम जनमानस में मास्क, पम्पलेट तथा सैनिटाइजर पाउच का वितरण रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा किया गया। मास्क वितरण के इस कार्यक्रम में सोसाइटी के सदस्य काजी फरजान, शैयब रहमान, श्याम नारायण चौधरी, विशाल पाण्डेय, रेशमा, दीपेन्द सिंह, प्रतिमा, राजेश, लबली, रश्मित सिंह उपस्थित रहें।

×